सोमवार को रुचि सोया (Ruchi Soya) का शेयर 16.34% की जोरदार मजबूती के साथ बंद हुआ।
कंपनी ने पतंजलि आयुर्वेद के साथ समझौते की घोषणा की जिससे इसके शेयर में तेजी आयी। इस समझौते के तहत खाद्य तेलों की रिफाइनिंग और पैकेजिंग की जायेगी।
बीएसई में रुचि सोया का शेयर शुक्रवार के 25.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 25.60 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 30.80 रुपये और निचला स्तर 25.35 रुपये रहा। कारोबार के अंत में रुचि सोया का शेयर 4.20 रुपये या 16.34% की शानदार मजबूती के साथ 29.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)