एनएचपीसी (NHPC) की आमदनी और मुनाफे में हुआ इजाफा

2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में जलविद्युत बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी (NHPC) के शुद्ध लाभ में 33% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

कंपनी ने 1,093.22 करोड़ रुपये की तुलना में 1,457.68 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल दर साल आधार पर ही एनएचपीसी की शुद्ध आमदनी 2,697.63 करोड़ रुपये से 13.74% की वृद्धि के साथ 3,068.42 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 2,942.72 करोड़ रुपये से 14.2% की बढ़ोतरी के साथ 3,360.35 करोड़ रुपये रही।
वहीं स्टैंडअलोन नतीजों में एनएचपीसी की शुद्ध आमदनी 2,499.19 करोड़ रुपये से 4.25% की बढ़ोतरी के साथ 2,605.43 करोड़ रुपये और मुनाफा 1,218.51 करोड़ रुपये की तुलना में 9.93% अधिक 1,339.46 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी तरफ सोमवार को बीएसई में एनएचपीसी का शेयर सपाट 23.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,404.93 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 27.50 रुपये और निचला स्तर 20.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2019)