चीन-अमेरिका तनाव कम होने से तेल की कीमतों को मदद - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव के कम होने की उम्मीद से आज तेल की कीमतों को मदद मिल रही है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार इस वर्ष विश्व स्तर पर तेल की माँग में 14 लाख बैरल प्रति दिन की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों में 4,380 रुपये पर बाधा के साथ 4,300 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है। ओपेक और रूस द्वारा इस वर्ष के प्रारंभ से तेल उत्पादन में कटौती और ईरान एवं वेनेजुएला पर अमेरिकी प्रतिबंध के कारण कच्चे तेल की कीमतों में 30% से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के 180-185 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। अमेरिकी गैस भंडार के आँकड़ों के जारी होने से पहले आज अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)