कच्चे तेल की कीमतों में रह सकती है तेजी - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चीन के साथ व्यापार करार की उम्मीद और नये टैरिफ के कारण वैश्विक बाजार के सुस्त होने की आशंका के कम होने से आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। कच्चे तेल की कीमतों के 3,850 रुपये पर सहारे के साथ 3,950 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की संभावना है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के कारण विश्व स्तर पर माँग कम होने की आशंका से तेल की कीमतों में अप्रैल के उच्च स्तर से 20% की गिरावट हुई है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतें 157 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 162 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं। अमेरिका में सामान्य से अधिक तापमान के कारण वातानुकूलन के लिए माँग में बढ़ोतरी होने की संभावना से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)