बेस मेटल में मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल में मुनाफा वसूली होने की संभावना है।

तांबे की कीमतें 455 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 450 रुपये तक नीचे आ सकती है। लंदन में तांबे की कीमतों में इस हफ्ते में अभी तक 2.7% बढ़त दर्ज की गयी है, जो मार्च के बाद सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़त है, जबकि चीन और अमेरिका के अगले चरण की व्यापार वार्ता के लिए सहमत होने के बाद शंघाई में तांबे की कीमतें एक महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है।
जिंक की कीमतों के 185 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 190 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के 152 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 157 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है और कीमतों के 1,250 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 1,220 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। इंडोनेशिया की सरकार ने कहा है कि खननकर्ता नया निर्यात कोटा हासिल कर सकते हैं, जो इस वर्ष के अंत तक वैध होगा।
एल्युमीनियम की कीमतों के 142 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 138 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2019)