बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतों के 438 रुपये पर सहारे के साथ 445 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद से शंघाई में तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, लेकिन निवेशकों की सतर्कता के कारण बढ़त सीमित रही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार युद्ध के अंत के लिए पहले दौर का करार पूरा हो चुका है और 15 अक्टूबर से लगाये जाने वाले शुल्क को टाल दिया गया है, लेकिन मौजूदा शुल्क बरकरार रहेगा, क्योंकि अंतिम समझौते पर सहमति के लिए अभी काफी कुछ किये जाने की जरूरत है।
जिंक की कीमतों के 183 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 188 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 154 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 158 रुपये के स्तर पर रुकावट रहने की संभावना है। निकल की कीमतों के 1,230 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,260 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 132 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 136 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)