कच्चे तेल की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार कर सकती है - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 2,870 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 2,710 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

दुनिया भर में कोविड-19 बढ़ते मामलों और पिछले हफ्ते अमेरिकी कच्चे तेल के स्टॉक में अनुमान के विपरीत बढ़ोतरी होने से ईंधन की माँग के बारे में चिंता के बाद आज तेल वायदा में शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई है। अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के आँकड़ों के अनुसार, 4 सितंबर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी राज्यों में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद, देश के कच्चे माल भंडार में 3 मिलियन बैरल की वृद्धि हुई है, जबकि अनुमान 1.4 मिलियन बैरल की गिरावट का था। अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन गुरुवार को आधिकारिक साप्ताहिक भंडार के आँकड़ें आज जारी किये जायेगें।
नेचुरल गैस की कीमतों में बिकवाली का दबाव रह सकता है और कीमतों में 181 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 172 रुपये के स्तर तक गिरावट हो सकती है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2020)