कच्चे तेल की कीमतों में निचले स्तर पर कारोबार करने की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में निचले स्तर से खरीदारी होने की संभावना हैं और कीमतों को 4,710 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 4,620 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

भारत और जापान में कोविड-19 मामलों की दूसरी लहर की चिंता के बाद ईंधन की माँग में कमी के बीच अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में बढ़ोतरी के कारण आज तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही हैं ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों ने भारत से उड़ानों को रोक दिया है। अमेरिकी पेट्रेलियम संस्थान के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल के स्टॉक में 4.319 मिलियन बैरल की वृद्धि हुई है जो रायटर पोल के विश्लेषकों की तुलना में बहुत अधिक बढ़ोतरी है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों और सहयोगियों के संगठन के बाजार निगरानी पैनल मई और जुलाई के बीच तीन चरणों में 2.21 मिलियन बैरल प्रति दिन तेल का उत्पादन बढ़ाये जाने की योजना पर स्थिर रहा।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 216 रुपये के स्तर पर सहारा और 224 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2021)