मोदी टैक्स बनाम केजरीवाल टैक्स : पेट्रोल-डीजल पर राजनीति का अर्थशास्त्र

क्या आपको पता है कि पेट्रोल पर मोदी टैक्स की तुलना में केजरीवाल टैक्स 27.4% अधिक है?

शायद नहीं ही पता होगा। क्या आपको पता है कि दीपावली से ठीक पहले केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटाये जाने के बाद से किन-किन राज्यों ने वैट घटाया और किन राज्यों ने नहीं घटाया? जिन राज्यों ने वैट नहीं घटाया, उनकी क्या मजबूरी है? क्या आपको पता है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के प्रस्ताव का जीएसटी परिषद में किन-किन सरकारों ने विरोध किया था? बहुत संभव है कि आपको यह सब बातें नहीं मालूम हुई होंगी, बावजूद इसके कि हाल में पेट्रोल-डीजल की ऊँची कीमतों को लेकर हो-हल्ला और राजनीतिक हंगामा बहुत हुआ है। इन सब चीजों पर कुछ साफ-साफ बातें समझा रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।


#taxonpetrol #CrudeOil #Petrol #Diesel #PetroleumPrices #PetrolPrice #Excise #VAT
(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2021)