कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रह सकती है। कीमतों के 5,920-6,050 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

अमेरिकी गैसोलीन स्टॉक में पिछले सप्ताह उम्मीद से अधिक गिरावट के बाद बाइडेन प्रशासन पर आपातकालीन भंडार से तेल जारी करने के लिए दबाव बढ़ने की संभावना से तेल की कीमतों में नरमी का रुझान है। अमेरिकी राष्टंपति पेट्रोल की कीमतों को काबू में करने के लिए स्टैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) से तेल जारी करने पर विचार कर रहे हैं, जो इस सप्ताह कैलिफोर्निया के उत्पादन केन्द्रों में रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गया। लेकिन कानूनविदों का मिला-जुला विचार हैं कि क्या इसकी आवश्यकता है। अमेरिकी हाउस में बहुमत के नेता स्टेनी होयर ने मंगलवार को कहा कि वह गैस की कीमतों को कम करने के लिए एसपीआर का दोहन करने के लिए सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर के आ“वान से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि रिजर्व आपातकाल के समय में कच्चे तेल की आपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए है। विश्लेषकों का कहना है कि एसपीआर तेल केवल अस्थायी राहत प्रदान करेगा और अमेरिकी शेल उत्पादकों या पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से आपूर्ति बढ़ाने की जरूरत है। अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान उद्योग समूह के आँकड़ों से पता चला है कि कच्चे तेल के भंडार में 6,55,000 बैरल की वृद्धि हुई है। यह 1.4 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी के विश्लेषकों की अपेक्षाओं से कम था।
नेचुरल गैस की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 385 रुपये के स्तर पर सहारा और 400 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकता है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2021)