एनसीसी (NCC) का मुनाफा उछला, शेयर में जोरदार तेजी

एनसीसी लिमिटेड के 2014-15 की तीसरी तिमाही के नतीजे काफी बेहतर रहे हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 438% उछल कर 25.57 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है।

वहीं इसी दौरान पिछले साल के मुकाबले आमदनी में भी 40% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पिछले साल की समान तिमाही में हुई 1,903 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले कंपनी को 2014-15 की तीसरी तिमाही में कुल 2,669 करोड़ रुपये की आय हुई। इसकी प्रति शेयर आय (ईपीएस) पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही के 0.14 रुपये के मुकाबले इस कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 0.52 रुपये रही। 

आज के नतीजे आने के साथ ही एनसीसी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। नतीजों से ठीक पहले इसका शेयर भाव कुछ बढ़त के साथ 67 रुपये के आसपास चल रहा था, जो एकदम से उछल गया। बढ़ते-बढ़ते इसने 20% की उछाल के साथ 76 रुपये का भाव छू लिया, जहाँ इसकी ऊपरी सर्किट  की सीमा है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2015)