Chart Analysis : कैसी रहेगी इस सप्ताह Nifty और Nifty Bank की चाल - शोमेश कुमार

शेयर बाजार अब बॉटम बनाने के करीब है। हालाँकि भारतीय बाजार पर अमेरिकी आईटी कंपनियों के नतीजों का असर साफतौर पर देखने को मिलेगा। अगर उनके नतीजे अच्छे आते हैं, तो यहाँ सब अच्छा होगा।

वहीं, अगर नतीजे उम्मीद के विपरीत आते हैं तो बाजार और नीचे की तरफ जा सकते हैं। निफ्टी, बैंक निफ्टी के अहम स्तरों का ध्यान रखना जरूरी है। बाजार की चाल के बारे में बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।

#bankniftyprediction #bankniftyniftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #bankniftylivetrading #bankniftyoptionsfortomorrow #livedaytrading #intradaytradinglive #intradaylivetrading #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 05 जनवरी 2023)