मुनाफे की बातें : कैसा रहेगा MCX Crude Oil का कारोबार

कच्चा तेल में एक बार फिर से तेजी में बेचने का ट्रेंड बना है। पहले नहीं था। 88 डॉलर का स्तर जब इसका टूटा था, तभी इसमें 200 डीएमए टेस्ट करने का मामला बन गया था।

लेकिन मौजूदा स्थिति देखते हुए इसमें 79 से 80 डॉलर के स्तर पर इसमें कंसोलेडिशन बनता हुआ नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#crudeoiltrading #mcxcrudeoillivetradingtoday #crudeoilmcxlive #crudeoilstrategy #crudeoiloptiontradinglive #crudeoilliveanalysis #mcxcrudeoiltarget #brentcrudeoil #crudeoilelliottwaveanalysis #oiltechnicalanalysis #crudeoilpriceprediction #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 08 फरवरी 2023)