मुनाफे की बातें : अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर और कितना गिरेगा? शोमेश कुमार की सलाह

अदाणी टोटल गैस मेरे नजरिये से काफी महँगा शेयर है, हालाँकि इसका ऋण स्तर औरों के मुकाबले आपको बेहतर लगेगा। इसका कोई शेयर प्लेज नहीं है। मैं फंडामेटली इसे खरीदने की सलाह नहीं दूँगा।

इसका तकनीकी चार्ट देखें तो पता चलता है कि ये स्टॉक बिकवाली के दबाव में है। इसमें काफी तीखी गिरावट दिख रही है। अभी इसकी चाल को और देखना होगा। इस शेयर के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#adanitotalgaslatestnews #gautamadaninews #adani #adanitotalgassharenews #gautamadani #adanitotalgasshareprice #adanihindenburgresearchreportnews #adanitotalgassharetarget #adanisharescrashed #adanitotalgasshareanalysis #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 10 फरवरी 2023)