One 97 Communications Share : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

दीनानाथ कमल : पेटीएम (One 97 Communications) में मौजूदा स्तरों पर निवेश के लिए क्या सलाह है ?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में आप 514 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर ट्रेड कर सकते हैं। मेरी नजर में ये निवेश का स्टॉक नहीं है। जब तक इसकी माली हालत ठीक नहीं होती है, तब तक मेरा नजरिये में कोई बदलाव नहीं आयेगा। टेक्निकली देखा जाये तो ये स्टॉक गिरावट में खरीदारी वाला चुनाव है। इसमें हायर लो और हायर हाई का ढाँचा साफतौर पर नजर आ रहा है। आपको जो स्टॉप लॉस बताया है, उसके ऊपर जहाँ तक आप जायें ट्रेड कर सकते हैं।

#paytmsharepriceprediction #paytmsharepricetarget #paytmsharepricecurrent #paytmsharepricechart #paytmsharenewsanalysis #paytmsharepricereview #one97communicationshare #paytmsharebuyornot #paytmsharesholdorsell #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 20 फरवरी 2023)