यूपीए सरकार ने नकदी सब्सिडी का भुगतान लाभ पाने वाले के खाते में भेजने की योजना को मंजूरी दी है।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में वित्त मंत्री पी चिंदबरम (P Chidambaram) और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि नकद सब्सिडी योजना को एक जनवरी 2013 से देश के 51 जिलों में आधार प्रणाली के जरिये लागू किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि ये सिर्फ बैंक खाते में पैसा पहुँचाने की योजना नहीं है, बल्कि गरीब के हाथ और घर में पैसा पहुँचाने की योजना है। इस योजना के तहत सरकार ने 29 योजनाओं की नकद सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में जमा होगी। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2012)