शेयर बाजार में लैंको इन्फ्राटेक लिमिटेड (Lanco Infratech Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 13.64 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी। बीएसई में सुबह 10:42 बजे कंपनी का शेयर 6.70% की बढ़त के साथ 13.37 रुपये पर है।
कंपनी की सब्सीडियरी ग्रिफिन कोल माइनिंग कंपनी (Griffin Coal Mining Company) के पक्ष में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया है। न्यायालय ने ग्रिफिन कोल माइनिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को ग्रिफिन पावर कंपनियों के साथ संशोधित कोयला आपूर्ति करार करने की अनुमति दे दी है, जो सुमितोमो कॉर्प तथा कंसाई इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के जापानी कंसोर्टियम द्वारा अधिग्रहित किये जाने की प्रक्रिया में है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2012)