पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) की सुस्त शुरुआत के बाद तेजी

पीसी ज्वेलर लिमिटेड (PC Jeweller Ltd) का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 135.50 रुपये पर लिस्ट हुआ।

इसकी इश्यू कीमत 135 रुपये थी।
बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 149.80 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी बढ़त में मामूली कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:18 बजे कंपनी का शेयर 10.74% की तेजी के साथ 149.50 रुपये पर है।
यह आईपीओ 10 दिसंबर 2012 से 12 दिसंबर 2012 तक खुला था। कंपनी ने इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 125-135 रुपये का दायरा तय किया था। कंपनी के आईपीओ के लिए 7 गुना आवेदन आये। इस आईपीआई के जरिये कंपनी ने करीब 600 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के कार्यों में करेगी। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2012)