विप्रो (Wipro) के शेयर टूटे

नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में विप्रो (Wipro) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 328 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 9:35 बजे कंपनी का शेयर 37.65 रुपये यानी 10.21% की कमजोरी के साथ 331 रुपये पर है।
कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1729 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1716 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी मामूली बढ़ी है। इस अवधि में कंपनी की आय 9613 करोड़ रुपये रही है। पिछली तिमाही में विप्रो की आय 9588 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2013)