एल्डर फार्मा (Elder Pharma) ने छुआ निचला सर्किट

कंपनी के शेयर बेचे जाने की खबर के बाद एल्डर फार्मास्युटिकल्स (Elder Pharmaceuticals) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

कंपनी के शेयर ने आज निचला सर्किट छू लिया है। बीएसई में आज कंपनी का शेयर 224.60 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 10% के नुकसान के साथ 224.60 रुपये पर चला गया।
गौरतलब है कि रत्नाकर बैंक (Ratnakar Bank) ने बाजार में एल्डर फार्मा के शेयरों को बेच दिया है, जिससे कि शेयरों के बाजार भाव प्रभावित हुए हैं। एल्डर फार्मा ने स्पष्टीकरण दिया है कि ना ही कंपनी के प्रमोटर्स और ना ही किसी ने व्यक्तिगत रूप से कंपनी के शेयरों की बिकवाली की है। (शेयर मंथन, 13 मई 2013)