रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर चढ़ा

नया गैस भंडार खोज निकालने की खबर से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है। 
बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 818.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:28 बजे 3.50% की बढ़त के साथ यह 815.45 रुपये पर है। 
गौरतलब है कि आरआईएल ने केजी-डी6 (KG-D6) ब्लॉक में नया प्राकृतिक गैस भंडार खोज निकाला है। इस ब्लॉक में 1024 मीटर की गहराई तक एमजे1 (MJ1) कुएँ की खुदाई से इस गैस भंडार का पता चला है, जिसे डी-55 (D-55) नाम दिया गया है। इसे अब तक की सबसे बड़ी गैस खोज माना जा रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2013)