कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में कारोबार के लिए सूचीबद्ध कराये जाने के बीच जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 631.90 रुपये तक चढ़ गया। सुबह 11:30 बजे कंपनी का शेयर 620 रुपये पर है। वहीं, एनएसई में कंपनी का शेयर 17.58% की तेजी के साथ 623.15 रुपये पर है।
गौरतलब है कि मुंबई स्थित लोकल सर्च इंजन कंपनी जस्ट डायल के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रति निवेशकों का खासा उत्साह रहा। कंपनी का आईपीओ 20 मई 2013 को खुला था। आईपीओ खुलने के अंतिम दिन इसके 15,74,66,300 शेयरों की माँग आयी, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 11.61 गुना है। (शेयर मंथन, 05 जून 2013)