सोने का आयात घटने की संभावना से आज शेयर बाजार में ज्वेलरी कंपनियों के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सोने की माँग कम होने से आगामी जुलाई-सितंबर तिमाही में सोने का आयात आधे से अधिक घटने की उम्मीद है।
शेयर बाजार में पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 84.55 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। दोपहर 2:25 बजे 9.93% के नुकसान के साथ यह 88 रुपये पर है।
गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) के शेयर भाव में भी तेज गिरावट का रुख है। कंपनी के शेयर ने आज निचला सर्किट छू लिया है। दोपहर 2:28 बजे 19.99% के नुकसान के साथ यह 405.35 रुपये पर है।
त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी (Tribhovandas Bhimji Zaveri) के शेयर भाव में भी तेज गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 163.60 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 2:27 बजे 11.98% के नुकसान के साथ यह 172 रुपये पर है।
श्री गणेश ज्वेलरी हाऊस (Shree Ganesh Jewellery House) के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 73 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। दोपहर 2:41 बजे यह 9.52% के नुकसान के साथ 74.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 जून 2013)