
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1764 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:21 बजे कंपनी का शेयर 19.90 रुपये यानी 1.11% की कमजोरी के साथ 1780 रुपये पर है।
कंपनी के चाकण स्थित संयंत्र में कर्मचारियों ने हड़ताल का फैसला किया है। कंपनी प्रबंधन को कर्मचारी यूनियन विश्व कल्याण कामगार संगठन (Vishv Kalyan Kamgar Sangathana) से इस बाबत एक नोटिस प्राप्त हुआ है, जिसके तहत 28 जून 2013 की सुबह से कर्मचारी संयंत्र में कामकाज बंद कर देंगे। गौरतलब है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा कर्मचारी यूनियन की माँग ठुकराये जाने के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है। (शेयर मंथन, 26 जून 2013)