आज शेयर बाजार में ऑटो क्षेत्र की कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है।
ऑटो कंपनियों के निराशाजनक मासिक बिक्री आँकड़ों की वजह से इन शेयरों में कमजोरी बनी हुई है।
बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का शेयर आज के शुरुआती कारोबार में 1,663 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह 11 बजे 1.57% के नुकसान के साथ यह 1,671.80 रुपये पर है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर भाव में भी गिरावट है। बीएसई में सुबह 11:05 बजे 1.66% के नुकसान के साथ यह 284.85 रुपये पर है।
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर भाव में भी गिरावट बनी हुई है। बीएसई में सुबह 11:03 बजे 0.17% की कमजोरी के साथ यह 1,919.90 रुपये पर है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का शेयर आज के शुरुआती कारोबार में 971.05 रुपये तक नीचे चला गया। बीएसई में सुबह 11:06 बजे 0.04% की कमजोरी के साथ यह 982 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2013)