
हिस्सेदारी बेचने के लिए ईजीओएम (EGoM) की बैठक से पहले शेयर बाजार में हिदुंस्तान कॉपर (Hindustan Copper) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 65 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 11:44 बजे 3.86% के नुकसान के साथ यह 74.80 रुपये पर है।
कंपनी में सरकार की 4.01% हिस्सेदारी बेचने के लिए आज ईजीओएम की बैठक होने वाली है। इस बैठक में कंपनी के विनिवेश के लिए बेस प्राइस पर निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है कि हिंदुस्तान कॉपर में सरकार की 94.01% हिस्सेदारी है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2013)