ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार की नजर आर्थिक आँकड़ों पर बनी रहेगी।
इस सप्ताह मई महीने के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और जून महीने की खुदरा महँगाई दर के आँकड़े घोषित किये जायेंगे।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की चाल और कमोडिटी कीमतों पर भी बाजार की पैनी निगाहें रहेगी। घरेलू बाजार वैश्विक संकेतों पर भी नजर रखेगा।
इसके अलावा, घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के रुख का भी बाजार ध्यान रखेगा। भारतीय कंपनियों के तिमाही नतीजों का मौसम शुरू होने वाला है।
अगले सप्ताह इन्फोसिस (Infosys) अपने तिमाही नतीजें घोषित करने जा रही है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2013)