
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 26.10 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:07 बजे यह 2.75 रुपये यानी 8.97% की कमजोरी के साथ 27.90 रुपये पर है।
खबर है कि कंपनी ने इंडियाबुल्स फाइनेंस (Indiabulls Finance) से लिए गये 46 करोड़ रुपये के ऋण का ब्याज भुगतान नहीं किया है। ब्याज की यह रकम 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की है और पिछले 3 महीनों से बकाया है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2013)