
ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है।
बाजार की नजर 20 सितंबर को होने वाली आरबीआई (RBI) की बैठक पर रहेगी। अगले हफ्ते अगस्त माह के डब्लूपीआई (WPI) महंगाई आँकड़े भी जारी किये जायेंगे। भारतीय रुपये की चाल भी बाजार के लिए अहम रहेगी।
इसके अलावा, वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही के अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) के आँकडों के साथ-साथ कमोडिटी कीमतों विशेष रूप से कच्चे तेल के भाव पर भी बाजार का ध्यान रहेगा।
वैश्विक स्तर पर बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर नजरें बनाये रखेगा, इस बैठक में क्यूई3 (QE3) घटाये जाने पर फैसला लिया जायेगा। यदि फेडरल रिजर्व बांड खरीद कार्यक्रम में कटौती करता है, तो इससे वैश्विक बाजारों के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी भारी अस्थिरता की संभावना है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2013)