उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से शेयर बाजार में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 949 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 10:30 बजे 5.83% की बढ़त के साथ 927.15 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 66% बढ़ कर 98 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 59 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 13% बढ़ कर 1756 करोड़ रुपये हो गयी है। जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1559 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2013)