एल्डर फार्मा (Elder Pharma) का शेयर उछला

शेयर बाजार में एल्डर फार्मास्युटिकल्स (Elder Pharmaceuticals) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 317 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:42 बजे यह 4.02% की मजबूती के साथ 310.35 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी के घरेलू कारोबार को खरीदने के लिए टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) बातचीत की अंतिम प्रक्रिया में है।
मीडिया खबरों के मुताबिक टोरेंट फार्मा लगभग 1700 करोड़ रुपये में एल्डर फार्मा का घरेलू कारोबार खरीद सकता है। बीएसई में टोरेंट फार्मा का शेयर 0.76% की बढ़त के साथ 469.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2013)