आईएफबी इंडस्ट्रीज (IFB Industries) में गिरावट

घरेलू इस्तेमाल के उपकरण बनाने वाली कंपनी आईएफबी इंडस्ट्रीज (IFB Industries) के शेयर में आज मुनाफावसूली के कारण बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
आज दोपहर 1.20 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 7% फिसल कर 69.60 रुपये पर है। इससे पहले यह नीचे की ओर 68.50 रुपये तक चला गया था। पिछले कुछ सत्रों में अच्छी तेजी आने के बाद कारोबारी इसमें मुनाफावसूली कर रहे हैं। इससे पहले के तीन सत्रो में आईएफबी इंडस्ट्रीज के शेयर में 21.4% की तेजी आयी थी और कल यह शेयर ऊपर की ओर 78.90 रुपये तक चला गया था और अंततः 74.90 रुपये पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि 18 नवंबर को यह शेयर 61.70 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2013)