शेयर बाजार में यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
आज बाजार खुलते ही बीएसई में कंपनी का शेयर 2400 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह 10:24 बजे यह 1.60% की कमजोरी के साथ 2578.90 रुपये पर है।
ब्रिटेन की रेगुलेटर संस्था ओएफटी (OFT) ने डियाजियो-यूनाइटेड स्पिरिट्स सौदे पर आपत्ति जतायी है। ओएफटी ने सौदे को एंटी-कॉम्पिटेटीव बताते हुए कहा है कि इससे ब्रिटेन में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी आ सकती है।
गौरतलब है कि गत वर्ष यूनाइटेड स्पिरिट्स ने शराब बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी डियाजियो (Diageo) के साथ करार किया था। जिसके तहत डियाजियो का यूनाइटेड स्पिरिट्स में 53.4% हिस्सेदारी खरीदना तय हुआ था।
इस सौदे के तहत कंपनी की 27.4% हिस्सेदारी डियाजियो 1,440 रुपये प्रति शेयर के पर खरीदेगी और बाकी 26% हिस्से के लिए खुला प्रस्ताव (ओपन ऑफर) लाया जाना था। यह सौदा लगभग 210 करोड़ डॉलर का है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2013)