आयशर मोटर्स (Eicher Motors) में तेजी का क्रम जारी

शेयर बाजार में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की तेजी का सिलसिला जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज सुबह तकरीबन 10 बजे कंपनी का शेयर 6.92% चढ़ कर 5,010.20 रुपये पर है।

इससे पहले आज के ही कारोबार में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 5,106.20 रुपये तक चला गया था, जो इस शेयर का 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। इससे पहले 28 नवंबर 2013 को भी कंपनी के शेयर ने अपना 52 हफ्तों का नया ऊँचा स्तर बनाया था। 

दरअसल कंपनी द्वारा जुलाई-सितंबर तिमाही के बेहतर नतीजे घोषित किये जाने के बाद से कंपनी के शेयर में तेजी का क्रम बना हुआ है। सात नवंबर के बाद से कंपनी के शेयर में अब तक 25% की तेजी आ चुकी है। ध्यान रहे कि बीएसई पर सात नवंबर 2013 को कंपनी का शेयर 4,011.80 रुपये पर बंद हुआ था। 

सात नवंबर की शाम को घोषित नतीजों के अनुसार कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 61.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जबकि बीते साल की समान तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 32.97 करोड़ रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)