स्वान एनर्जी को मिला ठेका, शेयर में बढ़त

स्वान एनर्जी (Swan Energy) को गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (जीएमबी) की ओर से ठेका हासिल हुआ है।

कंपनी ने 29 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को विज्ञप्ति भेज कर सूचित किया था कि जीएमबी ने गुजरात के जाफराबाद स्थित ग्रीनफील्ड एलएनजी पोर्ट टर्मिनल परियोजना के विकास की जिम्मेदारी इसे दी है। यह परियोजना (बिल्ट-ओन-ऑपरेट-ट्रांसफर) बीओओटी आधार पर दी जा रही है।  

शेयर बाजार में आज के कारोबार में स्वान एनर्जी के शेयर में तेजी का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज दोपहर 2.54 बजे कंपनी का शेयर 2.36% चढ़ कर 110.50 रुपये पर है। इससे पहले यह ऊपर की ओर 111.90 रुपये तक चला गया था। शुक्रवार को यह शेयर 107.95 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)