शेयर बाजार में आज के कारोबार में फोर्स मोटर्स (Force Motors) के शेयर में मजबूती का रुख दिख रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज सुबह 11.15 बजे कंपनी का शेयर 6.15% उछल कर 345.90 रुपये पर है। कल के कारोबार में यह 7.83% बढ़ोतरी के साथ 325.85 रुपये पर बंद हुआ था।
बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति में कंपनी ने नवंबर महीने के उत्पादन और बिक्री के आँकड़े पेश किये हैं। कंपनी ने बताया है कि इसने नवंबर महीने में घरेलू बाजार में 53 एससीवी (SCV), 589 एलसीवी (LCV), 609 यूवी (UV) व एसयूवी (SUV) और 254 ट्रैक्टरों (Tractors) की बिक्री की है। साथ ही इसने इसी दौरान 5 एलसीवी का निर्यात भी किया है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)