आशापुरा माइनकेम (Ashapura Minechem) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में आशापुरा माइनकेम (Ashapura Minechem) के शेयर भाव में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।  

बीएसई में कंपनी के शेयर ने लगातार तीसरे दिन ऊपरी सर्किट छू लिया है। आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 65.50 रुपये तक चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह 9.99% की मजबूती के साथ 65.50 रुपये पर है। 

आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिला। अब तक कंपनी के 15.03 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 9.51 लाख रही है।
खबर है कि मेरिल लिच (Merrill Lynch) ने खुले बाजार (ओपन मार्किट) के जरिये कंपनी के 6,52,464 शेयर खरीद लिये हैं। 
गौरतलब है कि इससे पहले अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड (Albula Investment Fund) ने भी आशापुरा माइनकेम के 9.47% शेयरों का अधिग्रहण किया था। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)