शेयर बाजार में आज के कारोबार में फाइजर (Pfizer) और वीथ (Wyeth) के शेयरों में भारी कमजोरी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज सुबह 11.10 बजे फाइजर का शेयर 23.24% गिर कर 1313 रुपये पर है, जबकि वीथ का शेयर 15.09% फिसल कर 843 रुपये पर है। फाइजर ने अपने शेयरधारकों को 360 रुपये प्रति शेयर जबकि वीथ ने शेयरधारकों को 145 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश देने की बात कही थी, साथ ही 23 नवंबर को दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों की अलग-अलग बैठकों में इस लाभांश की अदायगी के लिए 06 दिसंबर 2013 की रिकॉर्ड तिथि निश्चित की गयी थी। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2013)