शेयर बाजार में पावर कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
खबर है कि केंद्रीय बिजली नियामक कमीशन (सीईआरसी) ने अगले पाँच वर्षों के लिए टैरिफ दिशानिर्देश जारी किये हैं। इन नये नियमों से बिजली कंपनियों के लिए नुकसान की संभावना है।
शेयर बाजार में टाटा पावर (Tata Power) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 1.63% के नुकसान के साथ 87.60 रुपये पर है।
बीएसई में अडानी पावर के शेयर भाव में भी गिरावट बनी हुई है। यह 3.57% के नुकसान के साथ 39.10 रुपये पर है।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) के शेयर में भी गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 3.90% के नुकसान के साथ 97.40 रुपये पर है।
शेयर बाजार में एनटीपीसी (NTPC) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 135.55 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। यह 10.80% के नुकसान के साथ 136.65 रुपये पर है।
बीएसई में रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है। यह 2.77% के नुकसान के सथ 73.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2013)