भारतीय शेयर बाजार में टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयर में आज काफी मजबूती दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 11.31 बजे कंपनी का शेयर 7.87% की मजबूती के साथ 7.40 रुपये पर है। हालाँकि इससे पहले आज यह ऊपर की ओर 7.77 रुपये तक चला गया था। शेयर की इस तेजी में अच्छी कारोबारी मात्रा का भी सहारा मिला है। बीएसई में अब तक कंपनी के 12.19 लाख शेयरों में कारोबार हो चुका है। ध्यान रहे कि शेयर में दो हफ्तों की औसत कारोबारी मात्रा 3.54 लाख है।
खबर है कि टाटा समूह (Tata Group) अपनी दूरसंचार इकाई टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) में दो चरणों में 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है। खबर में कहा गया है कि कंपनी के अन्य बड़े शेयरधारक जैसे एनटीटी डोकोमो (टाटा टेली में 26% हिस्सेदारी) और टेमासेक (7% हिस्सेदारी) टाटा समूह के साथ निवेश नहीं करेंगे। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2013)