टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में गिरावट

ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में आज कमजोरी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज दोपहर 12.38 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 3.19% की गिरावट के साथ 365.75 रुपये पर है। खबर है कि कारोबारी साल 2015 में जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) का पूँजीगत व्यय (कैपेक्स) बढ़ा कर 3.5-3.7 अरब पौंड किया जाने वाला है। पहले इस मद में 2.75 अरब पौंड व्यय किया जाना था। जानकारों की राय है कि पूँजीगत व्यय बढ़ाने से छोटी अवधि में कंपनी के नकद प्रवाह पर दबाव पड़ेगा। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2013)