इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) द्वारा दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद आज शेयर बाजार में इसके शेयर में तेजी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 10.10 बजे कंपनी का शेयर 2.27% की तेजी के साथ 272 रुपये पर है। इससे पहले यह शेयर ऊपर की ओर 276 रुपये तक चला गया था। कंपनी ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 4.50 रुपये प्रति किग्रा की वृद्धि की है। साथ ही इसने गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इसकी कीमत 5.15 रुपये प्रति किग्रा बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 50.10 रुपये प्रति किग्रा हो गयी है। दूसरी ओर गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इसकी कीमत 56.70 रुपये प्रति किग्रा हो गयी है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2013)