मुनाफावसूली की वजह से फिसला गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) का शेयर

शेयर बाजार में आज के कारोबार में गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) के शेयर में तीखी गिरावट दिख रही है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आज सुबह 09.51 बजे कंपनी का शेयर 5.6% फिसल कर 70.45 रुपये पर है। इससे पहले यह नीचे की ओर 69.30 रुपये तक फिसल गया था। शेयर में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी के बाद आज के सत्र में मुनाफावसूली की वजह से यह गिरावट दिख रही है। आज से पहले के तीन कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 51.7% उछल गया था। कंपनी का शेयर 23 दिसंबर 2013 को एनएसई को 49.20 रुपये पर और 27 दिसंबर 2013 को 74.65 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)