औद्योगिक उत्पादन आँकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर : ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financirs)

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financirs) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार एक सीमित दायरे में रह सकता है। 

आगामी सप्ताह कई अहम आँकड़ें जारी किये जायेंगे, जिसमें नवंबर माह के औद्योगिक उत्पादन और दिसंबर महीने का व्यापार घाटा शामिल है। दिसंबर महीने के एचएसबीसी सर्विस पीएमआई आँकड़ों पर बाजार की पैनी निगाहें रहेंगी। इन सबके अलावा, भारतीय बाजार में विदेशी मुद्रा बहिर्भाव और कमोडिटी कीमतों पर भी बाजार की नजरें रहेगी। भारतीय रुपये की चाल और दूरसंचार आयोग की बैठक पर भी बाजार की निगाहें होगी। इस बैठक में स्पेक्ट्रम इस्तेमाल से जुड़े कई तथ्यों पर विचार किया जायेगा। वैश्विक स्तर  पर भी कई महत्वपूर्ण आँकड़े पेश किया जायेंगे, जिनका भारतीय शेयर बाजार पर प्रभाव देखने योग्य होगा। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2014)