शेयर बाजार में आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) के शेयर में तेजी का रुख कायम है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 63.80 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर है। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। सुबह 11:41 बजे यह 3.48% की बढ़त के साथ 62.50 रुपये पर है। बीएसई में कल के कारोबार में कंपनी का शेयर 20% की तेजी की साथ 60.40 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी ने सोमवार को बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति में बताया था कि इसे तमिलनाडु में कुछ ठेके हासिल हुए हैं। कंपनी के पास अब 650 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं। हाल ही में इसे 28.5 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है, जिसके तहत इसे तमिलनाडु के पुदुकोट्टाई जिले के पुनलकुलम में टीएनसीएससी कैप स्टोरेज कैंपस में साइंटिफिक गोडाउन का निर्माण करना है। इसके अलावा इसे छोटे गोदामों का भी निर्माण करना है, जिसका ठेका 17 करोड़ रुपये का है। इसके अलावा इसे हाल ही में 8.15 करोड़ रुपये का एक ठेका और मिला है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)