खराब नतीजे का असर: माइंडट्री फिसला

शेयर बाजार में आज माइंडट्री (Mindtree) के शेयर में गिरावट है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज सुबह 09.24 बजे कंपनी का शेयर 4.4% की कमजोरी के साथ 1430 रुपये पर है। हालाँकि इससे पहले आज यह नीचे की ओर 1395 रुपये तक लुढ़क गया था।
कल घोषित नतीजे में कंपनी ने बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल 10.4% गिर कर 88.5 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 98.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कंसोलिडेटेड आमदनी 31 दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही में 34% बढ़ कर 790.6 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले साल की समान अवधि में इसकी आमदनी 590.1 करोड़ रुपये रही थी।
इससे पहले जुलाई-सितंबर 2013 में माइंडट्री की आमदनी 769.6 करोड़ रुपये और इसका मुनाफा 128.7 करोड़ रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2014)