रैनबैक्सी (Ranbaxy) के शेयर में गिरावट जारी

शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में गिरावट का रुख जारी है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 306.05 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर लगभग 24% तक फिसल गया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 19.33% तक लुढ़क गया था। आज सुबह 11:05 बजे यह 5.50% के नुकसान के साथ 318 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US FDA) ने रेनबैक्सी के पंजाब-स्थित टोंसा संयंत्र को अमेरिकी बाजार के लिए दवा उत्पादन करने से प्रतिबंधित कर दिया है। यूएस एफडीए ने कहा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अमेरिकी ग्राहकों तक निम्न गुणवत्ता वाली दवाएँ न पहुँचें। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2014)