बालासोर एलॉय्स (Balasore Alloys) में उछाल

अक्टूबर-दिसंबर 2013 में शानदार नतीजे पेश करने के बाद बालासोर एलॉय्स (Balasore Alloys) के शेयर में जबरदस्त तेजी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज सुबह 09.54 बजे कंपनी का शेयर 16% की उछाल के साथ 12.20 रुपये पर है। हालाँकि आज सुबह के कोरबार में इससे पहले यह ऊपर की ओर 12.46 रुपये तक चला गया था। 
कल बाजार बंद होने के बाद बीएसई को दी विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर 2013 में इसका मुनाफा 793% उछल कर 11.52 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर-दिसंबर 2012 में कंपनी का मुनाफा 1.3 करोड़ रुपये दर्ज किया था। इस दौरान बालासोर एलॉय्स की कुल आय भी 15.4% बढ़ कर 187.24 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2014)