पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने घोषित किया 100% लाभांश

शेयर बाजार में आज के कारोबार में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के शेयर में तेज उछाल है।
आज दोपहर 12.05 बजे बैंक का शेयर 4.68% चढ़ कर 542.10 रुपये पर है। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 543.70 रुपये तक चला गया था। बीएसई में कल के कारोबार में बैंक का शेयर 517.85 रुपये पर बंद हुआ था। 
पंजाब नेशनल बैंक ने कारोबारी साल 2013-14 के लिए अंतरिम लाभांश (Interim dividend) की घोषणा कर दी है। बैंक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) को दी गयी विज्ञप्ति में बताया है कि 31 जनवरी 2014 को इसके निदेशक मंडल की हुई बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 100% यानी 10 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इस लाभांश की अदायगी के लिए 24 फरवरी 2014 की तिथि तय की गयी है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2014)