ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express) के शेयर में उछाल

तिमाही नतीजों से पहले शेयर बाजार में आज ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express) के शेयर में मजबूती का रुख रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 3,474.80 रुपये तक उछल गया। हालाँकि कारोबार के आखिरी घंटों में यह अपने ऊपरी स्तरों से फिसला और आखिरकार कल के बंद भाव से 5.27% ऊपर 3,404.50 रुपये पर बंद हुआ। कल मंगलवार को कंपनी का शेयर 3,234.05 रुपये पर रहा था। 
कंपनी के निदेशक मंडल की आज होने वाली बैठक में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों पर विचार किया जायेगा। साथ ही कारोबारी साल 2013-14 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा के प्रस्ताव पर भी निदेशक मंडल विचार करेगा। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)